कुछ रोचक कुमाऊँनी यूट्यूब कॉमेडी चैनल्स
मित्रो मैं इस पोस्ट में कुछ रोचक कुमाउनी यूट्यूब कॉमेडी चैनल्स के लिंक्स प्रस्तुत कर रहा हूँ, आशा है आप इनका आनंद उठाएंगे और कुमाउनी भाषा तथा संस्कृति से भी वीडियोज के माध्यम से जुड़ेंगे।
फ़ौजी ललित मोहन जोशी, उत्तराखण्ड के सबसे लोकप्रिय कुमाऊँनी गायक हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर आप उनकी नयी रिलीज म्युजिक विडिओज देख सकते हैं।
FOUJI LALIT MOHAN JOSHI - YouTube Channel को सब्सक्राईब करें
पवन पहाड़ी कॉमेडी कुमाउनी में एक बहुत लोकप्रिय यूट्यूब कॉमेडी चैनल है, जिसमें सामयिक विषयों को कॉमेडी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। पवन पहाड़ी के चैनल की विशेषता यह है की यह बिना किसी स्क्रिप्ट के ही रियल टाइम में ही वीडियोज की रिकॉर्डिंग करते हैं। जिस वजह से उनकी वीडिओज़ में कोई बनावटीपन नहीं होता है, और पवन पहाड़ी के साथ ज्यादातर पात्र भी रियल होते हैं ।
https://www.youtube.com/channel/UCy1eb_kb7pIiDzSZdmbXOOA
पवन पहाड़ी कॉमेडी - YouTube Channel को सब्सक्राईब करें
Apna Mangal भी कॉमेडी कुमाउनी में एक बहुत लोकप्रिय यूट्यूब कॉमेडी चैनल है, इस चैनल पर मंगल दा और जीवन दा अपनी हरकतों से कुमाउनी में हास्य प्रस्तुत करते हैं।
APNA MANGAL - YouTube Channel को सब्सक्राईब करें
Kyaap TV भी कुमाउनी में एक बहुत लोकप्रिय कॉमेडी यूट्यूब चैनल है, इस चैनल में भी कलाकार कुमाउनी में सामयिक विषयों पर कॉमेडी से हास्य प्रस्तुत करते हैं।
Chandrashekhar Joshi भी कुमाउनी भाषा में एक बहुत लोकप्रिय यूट्यूब कॉमेडी चैनल है, जिसमें सम-सामयिक विषयों को कॉमेडी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है।
पहाड़ी कॉमेडी HD fun club Pithoragarh भी एक बहुत लोकप्रिय कुमाउनी यूट्यूब कॉमेडी चैनल है, जिसमें सम-सामयिक विषयों को कॉमेडी के माध्यम से कुमाउनी भाषा में प्रस्तुत किया जाता है।
Kumauni Dajyu यूट्यूब कॉमेडी चैनल पर कुमाउनी भाषा में पहाड़ के सम-सामयिक विषयों को हास्य के रूप में प्रस्तुत किया जाता है।
Kumauni Culture and Comedy by amit bhatt कुमाउनी में एक बहुत लोकप्रिय यूट्यूब कॉमेडी चैनल है, जहाँ पर आप कुमाऊनी भाषा की हास्य वीडियोज देख सकते हैं। व्यूवरशिप के आधार पर इस चैनल की कुछ वीडिओज़ बहुत ही लोकप्रिय हैं।
आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट के माध्यम से कुमाऊनी भाषा की वीडियोज के बारे में जानकारी हुयी होगी और आगे से आप इन चैनल्स को विजिट कर मनोरंजक व ज्ञानवर्धक जानकारियाँ प्राप्त करते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ