'

गोपाल बाबू गोस्वामी जी - कुमाऊँनी गीतों के सुर सम्राट

गोपाल बाबू गोस्वामी जी का जीवन परिचय, गोपाल बाबू गोस्वामी के गाये कुमाऊँनी गीत, Kumaoni singer, Gopal Babu Goswami, Kumaoni songs by Gopal Babu Goswami

कुमाऊँनी सुर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी जी

(गोपाल बाबू गोस्वामी जी का जीवन परिचय और सुमधुर कुमाऊँनी गीत)


उत्तराखंड राज्य में कई प्रसिद्ध लोकगायक हुए है, कुछ अधिक प्रसिद्ध हैं, कुछ कम प्रसिद्ध लेकिन अंत में वही यादों में रहते हैं जो लम्बे समय तक लोगों के दिलों पर राज करते हैं।  कुछ ऐसे ही लोकगायक थे प्रसिद्ध कुमाऊँनी लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी जिनके गीतों ने उन्हें ही नही पूरे उत्तराखण्ड राज्य को भी एक सुरीली पहचान दी है

प्रसिद्ध हिंदी दैनिक अमर उजाला के अनुसार उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक गोपाल बाबू गोस्वामी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं परंतु उनके गीत हमें आज भी उनकी उपस्थिति का अहसास कराते हैं। जीवन के हर पहलू को छूते उनके गीतों की सूची लंबी है।  नीचे स्लाइडर पर हम वेबसाइट पर प्रस्तुत गोस्वामी जी के गीतों के लिंक्स दे रहे है, सम्बंधित फोटो लिंक्स पर जाकर आप गीत के बोल और गीत की ऑडियो सुन सकते हैं:-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ