'

Kumauni Culture के लिए अपनी रचनाएँ भेजें


सम्मानित विजिटर्स, अगर आप भी हमारे पोर्टल पर योगदान करना चाहते हैं तो अपनी कुमाऊँनी कविता, लेख, कहानी या कुमाऊँ की संस्कृति, लोककला, इतिहास, धार्मिक व पर्यटन स्थलों से सम्बंधित अपनी जानकारी हमें भेज सकते हैं।
किसी अन्य सोशल मिडिया की तुलना में यहां पर आपकी रचना ज्यादा से ज्यादा विज़िटर्स तक पहुंचेगी और हमेशा के लिए सुरक्षित रहेगी
अन्य सोशल मीडिया  फेसबुक, समाचार पत्रिका, फोरम आदि पर आपकी रचना कुछ समय तक ही एक्सेसिबल होती कुछ समय बाद उसे एक्सेस करना विज़िटर्स के लिए संभव नहीं हो पाता है

यहाँ पर आपकी रचना ज्यादा आसानी से विजिटर्स को उपलब्ध होगी क्योंकि विजिटर्स लेखक और शीर्षक के द्वारा भी पोस्ट्स को सर्च कर सकते हैं

आप अपनी रचनायें, जानकारी निम्न प्रकार भेज सकते हैं:-
  • रचना / जानकारी मौलिक आपके द्वारा रचित/संकलित होनी चाहिए।
  • जानकारी यूनिकोड हिंदी में टंकित या देवनागरी लिपि में साफ़ साफ़ हस्तलिखित की फोटो भी भेज सकते हैं।
  • साहित्यिक रचना के अलावा अन्य जानकारी कम से कम लगभग १००० शब्दों की होनी चाहिए।
  • साथ में २ से ४ फोटो (४०० x ६०० पिक्सेल), अगर वीडियो या ऑडियो क्लिप हो तो वह भी भेजें।
  • अपना संक्षिप्त परिचय (नाम, पता, व्यवसाय, उपलब्धि, ईमेल पता, वेब साइट आदि) और एक फोटो (jpg/jpeg file) भी अवश्य भेजे।
  • आप अपनी रचना को pahariforum@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।
  • आपकी जानकारी और रचना के पोस्ट होने या अस्वीकृत होने पर आपको सूचित जायेगा।
अगर आप अपनी रचनायें फेसबुक पर पोस्ट करते हैं तो आपसे अनुरोध है कि हमारे Kumauni Culture फेसबुक ग्रुप पर अपनी रचना अवश्य शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ