'

परिचय- प्रसिद्ध कुमाऊँनी पत्रकार, कवि एवं लेखक नवीन जोशी नवेंदु

नवीन जोशी, प्रसिद्ध कुमाऊँनी पत्रकार, कवि, लेखक एवं छायाकार हैं-Prasiddh Kumauni Patrakaar, Kavi, Lekhak aur Chhayaakar

परिचय- प्रसिद्ध कुमाऊँनी पत्रकार, कवि एवं लेखक नवीन जोशी  "नवेंदु"


नामः नवीन जोशी ‘नवेंदु’
जन्मः 26 नवंबर, 1972। 

जन्म स्थानः 
ग्रामः तोली (कपकोट), पोस्टः फुलवारी जिलाः बागेश्वर (उत्तराखंड)।

माता-पिता: 
स्व. श्रीमती हेमलता जोशी (शिक्षिका), 
श्री दामोदर जोशी ‘देवांशु’, संपादक, कुमगढ़
(कुमाउंनी एवं हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, कवि एवं लेखक), 
सेवानिवृत्त प्रधाानाचार्य।

परिवारिक स्थितिः 
पत्नी श्रीमती बीना जोशी (शिक्षिका,) पुत्र वैभव एवं पुत्री-काव्या।

शिक्षाः 
पत्रकारिता में पीएचडी डिग्री हेतु थीसिस जमा, 
पत्रकारिता एवं जनसंचार में गोल्ड मेडल के साथ मास्टर्स डिग्री,
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा।

लेखन मेंः 
कुमाउनीं व हिंदी कविताऐं, गद्य निबंध, कहानियां, नाटक व व्यंग्य लेखन, संपादन में भी सहयोग। 
विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं यथा आंखर, गद्यांजलि, अन्वार, आपणि पन्यार, दुदबोलि, धाद, नेता दर्शन आदि में रचनाएं प्रकाशित। 
कुमाउनीं लेख वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा हिंदी में अनूदित।
एक साक्षात्कार: प्रसिद्ध कुमाऊँनी पत्रकार, कवि, लेखक एवं छायाकार (कुमाऊँवाणी के सौजन्य से)

इंटरनेट परः 
अपनी समाचार वेबसाइट नवीन समाचार 
अपने ब्लॉग ऊँचे पहाड़ों से.... जीवन के स्वर पर कुमाउनी कविताएं, ब्लाग लेखन।

लेखन मेरे लिऐः 
मेरा कुछ भी नहीं, कुछ यहां-कुछ वहां से मन के भीतर गई छटपटाहट को स्वतः बाहर आने पर अपने-दूसरों के शब्दों से खूबसूरती से पेश करने की कोशिश। इसमें अपनी दुदबोली कुमाउनीं के साहित्य में कुछ श्रीवृद्धि हो जाऐ तो अहोभाग्य।

छायाकार के रूप मेंः 
पंचाचूली चोटी के चित्र ‘हिमालया ग्लिटरिंग लाइक गोल्ड अर्ली इन द मॉर्निंग को अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइट ‘पेनोरॉमियो’ से जनवरी 2010 में जियोटैग्ड फोटो प्रतियोगिता’ के ‘अनयूजुअल वर्ग’ में ‘आनरेबल मैन्सन’ पुरस्कार मिला।
उत्तराखंड की तत्कालीन राज्यपाल मार्गरेट आल्वा के हाथों राजभवन में लगी छायाचित्र प्रदर्शनी के मौके पर सम्मानित।

संप्रति: 
मार्च 2008 से राष्ट्रीय सहारा नैनीताल में ब्यूरो प्रभारी के पद पर कार्यरत। 
अपनी समाचार वेबसाइट http://navinsamachar.com/,
इससे पूर्व दैनिक जागरण सहित कई समाचार पत्रों में कार्य किया।

संपर्कः 
मोबाइलः 9412037779, 8077566792
ईमेलः saharanavinjoshi@gmail.com

घरः 
‘देवांशु कुञ्ज’, पश्चिमी खेड़ा, पोस्ट काठगोदाम, ग्रेटर हल्द्वानी (गौलापार), नैनीताल।

निवासः
‘राष्ट्रीय सहारा कार्यालय, पॉपुलर कंपाउंड, मल्लीताल, नैनीताल। 
पिनः 263002।   उत्तराखंड।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ