'

अबाबील चिडिया (Swallow Bird)



अबाबील चिडिया
(Swallow Bird)
============
(लेखक: जगमोहन साह)

आज कल संध्या के समय अल्मोड़ा बाजार में, (विशेषकर थाना बाजार, गंगोला मोहल्ला, सुनार मोहल्ला और खजांची मोहल्ला की बाजारों में) एक चिड़िया के झुण्ड के झुण्ड बिजली के तारों में माला जैसी गुदी दिखाई देते हैं, साथ ही आसमान में इन छोटी छोटी चिडियों के झुण्ड को गोलाकार उड़ते उड़ते कलरव करते हुए सबने देखा है इस चिड़िया को अबाबीले कहते हैं।
 
अबाबील के पंख साधारणत: गहरे काले, भूरे होते है। इसके सिर के बगल का हिस्सा भूरा और गले के चारो ओर कत्थई पट्टी होती है और पीठ के नीचे एक सफेद चौड़ी धारी होती है। अबाबील की आँख की पुतली भूरी और चोंच एवं पैर काले होते है। इसके पाँव छोटे, चोंच मोटी लेकिन छोटी सी होती है। डैन लम्बे होते है, दुम दो भागो में बटी और लम्बी होती है, अबाबील किसी पुराने मकान, दुकान, मस्जिद या मन्दिर में प्याले की शक्ल का घोंसला बनाती है।
 
आकार में गौरैया से छोटी अबाबील उड़ने में बहुत तेज होती है जो अपने दल के साथ उडती है। इसका मुँह चौड़ा होता है जिससे ये हवा में उड़ने वाले पतंगो को आसानी से चट कर जाती है।

अबाबील एक प्रवासी पक्षी है, जो मिलों का सफर करता है। समय की यह बड़ी पाबंद होती है, ऐसी कोई चिड़िया नही है जो प्रवास यात्रा निश्चित तारीख को शुरू करती हो और निश्चित समय पर पहुचती हो।


(प्रस्तुति: जगमोहन साह, लाला बाजार अल्मोड़ा)
 
जगमोहन साह जी द्वारा फेसबुक ग्रुप कुमाऊँनी पर पोस्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ