'

गंगा दशहरा (Ganga Dussehra)


गंगा दशहरा
(Ganga Dussehra)
==============
(लेखक: जगमोहन साह)

गंगा दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। हर साल ज्‍येष्‍ठ माह की शुक्‍ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है। इस बार यह १ जून २०२० यानी सोमवार 
को है। हिंदू मान्यता के अनुसार गंगा दशहरा के दिन गंगा का अवतार हुआ था।

स्कन्दपुराण में लिखा हुआ है कि, ज्येष्ठ शुक्ला दशमी संवत्सरमुखी मानी गई है इसमें स्नान और दान तो विशेष करके करें। किसी भी नदी पर जाकर अर्घ्य (पू‍जादिक) एवं तिलोदक (तीर्थ प्राप्ति निमित्तक तर्पण) अवश्य करें। इस दिन लोग अपने घरों के बाहर व दरवाजे के ऊपर गंगा दशहरा द्वारा पत्र लगाया करते हैैं।

(प्रस्तुति: जगमोहन साह, लाला बाजार अल्मोड़ा)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ