आँण लाग
(कुमाऊँनी पहेलियाँ)दिनक सित रातक बिज
हिंदी में - दिन में सोये, रात में जागे
पहेली का हल - गल्यूँ
बाप पेट च्योल बाजार
हिंदी में - पिता छोटा बेटा बड़ा
पहेली का हल - पिनालु (घुइयाँ)
सिमारक हड़ सुक न सड़
हिंदी में - ऐसा अंग जो ना सूखता है ना सड़ता
पहेली का हल - जिबड़ (जीभ)
सरग नजर
हिंदी में - जिसकी नजर हमेशा आसमान ओर ह
पहेली का हल - उरख्यलि या ऊखल (ओखली)
काव् भूतौक को सफेद गिच्च
हिंदी में - काले भूत के सफ़ेद होंठ
पहेली का हल - माँस (उरद) का दान
मुट्ठी में अटाँछ, देलि नि अटान
हिंदी में - मुट्ठी के अंदर आ जाता है पर द्वार से अंदर नहीं आ पाता
पहेली का हल - छत्त, छात (छतरी)
काठकि घोड़ि लुवकि लगाम, उ में भैट फुरकिया पधान
हिंदी में - काठ की घोड़ी, लोहे की लगाम और उस पर एक बिलकुल हल्की सवारी
पहेली का हल - ताव-चाबि (दरवाजे का ताला और उसकी चाबी)
उपरोक्त अहण या आँण (कुमाऊँनी पहेलियाँ) के सम्बन्ध में सभी पाठकों से उनके विचारो, सुझावों एवं टिप्पणियों का स्वागत है।
उत्तराखण्डी मासिक: कुमगढ़ 38, वर्ष 07 अंक 7-8 नवम्बर-दिसम्बर 2020
0 टिप्पणियाँ