'

कुमाऊँनी भाषा में प्रयोग किये जाने वाले युगल शब्द-१६

कुमाऊँनी भाषा में प्रयोग किये जाने वाले युगल शब्द। dual words in Kumaoni Language, Kumaoni Bhasha ke shabd yugm

कुमाऊँनी भाषा में प्रयोग किये जाने वाले युगल शब्द-१६


किसी अन्य भाषा की तरह ही कुमाऊँनी भाषा में कुछ ऐसे दो शब्दों के जोड़े (शब्द युग्म) हैं जो एक साथ प्रयोग किये जाने पर ही अर्थ देते हैं। अलग से प्रयोग किए जाने पर या तो उनका कोई अर्थ ही नहीं होता या अर्थ का भाव बदल जाता है। नीचे हम ऐसे ही कुछ शब्द दे रहे हैं:

ठङार-लगिल
ठङार-मङार
ठंड-गरम
ठंड-मंड
ठड़ा-ठड़ि
ठप्प-ठप्पैक
ठस्साक-मस्साक
ठस-ठस
ठसा-ठस
ठसक-मसक
ठसक-मिज़ात
ठ्यापा-ठेप
ठ्यक-पाई
ठ्याक-पाव्ठूं
ठाड़-उकाव
ठाड़-ठाड़ै
ठाड़-त्यर्छ
ठाट-बाट
ठाकुर-बामण
ठिठ-मिट
ठुन-मुन
ठुल-ठुल
ठुल-नान
ठुसि-ठासि
ठूँग-ठाँग
ठूंगि-ठांगि
ठूँठ-मूंठ
ठूँसा-ठूँस
ठेकि-डुकाव
ठेकि-भान
ठेकुवा-मेकुवा
ठेटर-मेटर
ठेपा-ठेप
ठेला-ठेल
ठैरी-ठैराई
ठैरने-ठैरने
ठोक-ठाक
ठोकि-ठाकि
ठोसण-ठासण
ठौर-कुठौर
ठौर-ठिकाण
ठौर-ठौर

यहां पर हमने ऐसे शब्दों को शामिल नहीं किया है जो हिंदी भाषा में भी सामान्य रूप से प्रयोग किये जाते हैं। विजिटर्स से आशा है की वह अपने ज्ञान से कुमाऊँनी भाषा के इस शब्द भण्डार में वृद्धि करेंगे। अपने विचार, सुझाव व प्रतिक्रया नीचे कमेंट्स के माधयम से जरूर दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ