
कुमाऊँनी भाषा में प्रयोग किये जाने वाले युगल शब्द-१५
किसी अन्य भाषा की तरह ही कुमाऊँनी भाषा में कुछ ऐसे दो शब्दों के जोड़े (शब्द युग्म) हैं जो एक साथ प्रयोग किये जाने पर ही अर्थ देते हैं। अलग से प्रयोग किए जाने पर या तो उनका कोई अर्थ ही नहीं होता या अर्थ का भाव बदल जाता है। नीचे हम ऐसे ही कुछ शब्द दे रहे हैं:
ट्यड़-बाँङ
ट्यड़-म्यड़
ट्याक-म्याक
ट्या्ड़-म्या्ड़
ट्वट-नाफ
ट्वपरि-टा्परि
टकरू-चकरू
टटकण-मटकण
टटकण-सटकण
टट्कूण-फट्कूण
टटकै-टुटकि
टटम-टाटम
टपकन-ढपकन
टपोरा-टपोर
टमकारि-टुमकुरि
टर-फर
टर्र-टसिल
टला-टली
टसक-मसक
टहल-टकुड़
टहल-पाणि
टान-मान
टानि-मानि
टाल-टुल
टा्ल-मा्ल
टाव-विटाव
टाँक-हाँक
टाँक-साफ
टाँट-बोरी
टाँजण-फाँजण
टाँजि-फाँजि
टिक-त्यार
टिक-पिठ्याँ
टिक-भेंट
टिकुली-बिन्दी
टिकुली-बिन्दुली
टिटकींण-मटकींण
टिटाट्-कुकाट
टिटाट-फिटाट
टिटाट-भिभाट
टिटाट्-मिटाट
टिपण-टापण
टिपण-समेरण
टिपि-टापि
टीकड़-मीकड़
टीस-रीस
टुक्याव-हुक़्याव
टुक-टाक
टुक-टाक
टुक-टाकि
टुक-मुक
टुका्ई-ठुका्ई
टुकुड़-टाकुड़
टुकुड़-मुकुड़
टुणुंक-मुणुंक
टुन-मुन
टुपेरि-टापरि
टुस-मुस
टूटाट-कूकाट
टूटाट-भूभाट
टूटि-टाटि
टूटि-फूटि
टूना-टानि
टैम-बेटैम
टैम-शैम
टोकण-टाकण
टोटम-टाटम
टोटम-टुटुम
टोटिल-टाटिल
टोपि-छोपि
टोपि-टापी
टोपुली-होपुली
टौर-इकौर
यहां पर हमने ऐसे शब्दों को शामिल नहीं किया है जो हिंदी भाषा में भी सामान्य रूप से प्रयोग किये जाते हैं। विजिटर्स से आशा है की वह अपने ज्ञान से कुमाऊँनी भाषा के इस शब्द भण्डार में वृद्धि करेंगे। अपने विचार, सुझाव व प्रतिक्रया नीचे कमेंट्स के माधयम से जरूर दें।
0 टिप्पणियाँ