'

हैप्पी हैप्पी करवा चौथ.......

कुमाऊँनी कवि शंकर जोशी जी की कुमाऊँनी कविता "हैप्पी हैप्पी करवा चौथ......."-Kumauni Poem "Happy Happy Karva Chauth" of Kumauni Kavi Shankar Joshi 
 
 हैप्पी हैप्पी करवा चौथ.......
 (रचनाकार: श्री शंकर दत्त जोशी)
 
साथियो,
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि श्री शंकर जोशी जी कुमाऊँनी के जाने माने व्यंग्यकार व  लोककवि हैं। विशेषत: उनकी पह्चान उनकी हास्य कविता "पनुंवा" से है, जिस कारण लोग उनको पनुंवा के नाम से ही जानने लगे हैं।  अब तो उनने भी अपने नाम में पनुंवा जोड़ लिया है।

यहां हम प्रस्तुत कर रहे हैं श्री शंकर जोशी जी की कुमाऊँनी भाषा की व्यंग्यमयी कविता "हैप्पी हैप्पी करवा चौथ........":-



शंकर जोशी

पसे अनुरोध है कि
शंकर दत्त जोशी  यू-ट्युब चैनल को सब्सक्राईब करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ