'

नयि साल में नयि शुरुआत हुण चैं

रचनाकार: श्री शंकर दत्त जोशी

साथियो,
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि श्री शंकर जोशी जी कुमाऊँनी भाषा के जाने माने लोककवि व व्यंग्यकार  हैं। उनकी हास्य/व्यंग्य रचना "पनुंवा" ने जोशी जी को कुमाउनी कवि के रूप में एक अलग पहचान  दी है।  यहां तक कि लोग उनको पनुंवा के नाम से ही जानने लगे हैं और इसे स्वीकार करते हुये अब जोशी जी ने भी अपने नाम में पनुंवा जोड़ लिया है।

शंकर जोशी जी कि सभी को नव वर्ष २०२० की शुभकामनाओं के साथ एक छोटी सी कविता प्रस्तुत की है, "नयि साल में नयि शुरुआत हुण चैं....."।  प्रस्तुत है इस कुमाऊँनी कविता की पंक्तियां जोशी जी के स्वर में:-


श्री शंकर जोशी जी की कुमाऊँनी कविता के youTube लिंक से ली गयी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ