'

सासु-ब्वारि - कुमाऊँनी हास्य वीडियो (भाग-०२)

कुमाऊँनी हास्य, सासु-ब्वारि - कुमाऊँनी महिलाओं की गपशप, Kumaoni Comedy video from youtube channel, Kumaoni youtube video

दाणी देखने वाली माई - सभी समस्याओं का समाधान

माई दूसरों की जिन समस्याओं का समाधान कर रही हैं खुद भी उससे ग्रस्त हैं

Humara Kumaoni Vlog यूट्यूब चैनल द्वारा कुमाऊँनी भाषा में समाज की समस्याओं तथा लोगों के बीच के खट्टे-मीठे सम्बन्धों को नाट्य रूप में वीडिओज़ के माध्यम से बड़े जीवंत रूप में प्रस्तुत किया है।  प्रस्तुत वीडियो की सबसे बड़ी विशेषता यह कि इसमें कलाकारों द्वारा कुमाऊँनी भाषा का प्रयोग स्वाभाविक रूप में किया गया है, जिस कारण भाषा काफी प्रभावी लगती है।

नीचे दी गयी वीडियो में कुछ वरिष्ठ महिलाएं के माध्यम से बच्चों में मोबाइल पर गेम खेलने की प्रवृत्ति और जंक फ़ूड खाने की समस्या के बारे व्यंग्य के माध्यम से प्रस्तुत गया है।  एक माँ जो अपनी बेटी की गेमिंग की समस्या के लिए दाणी देखने वाली माई के पास आती है तो वह उसका इलाज तो  बता देती है की इसे मोबाइल से दूर रखो पर स्वयं दक्षिणा से अपने मोबाइल फोन रिचार्ज की बात करती है।


हम आशा करते हैं कि आपने वीडियो का आनंद लिया होगा, हम आगे भी कुमाऊँनी भाषा की वीडिओज़ आपके लिए प्रस्तुत करते रहेंगे।  ऐसे ही अन्य रोचक वीडियो आप Humara Kumaoni Vlog यूट्यूब चैनल  पर उच्च स्तर की वीडियो क्वालिटी के साथ देख सकते हैं और नीचे दिए गए लिंक से चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं।

Humara Kumaoni Vlog यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ