
दिवाली में लक्ष्मी पूजन पर स्थापित विभिन्न यन्त्र
लेखिका: प्रेमा पांडे
मैंने कोशिश करी है, कि मैं उन यन्त्रों को आप तक पहुँचाऊँ जिन यन्त्रों में श्री लक्ष्मी माता को स्थापित कर पूजन किया जाता है। मुख्यत: दिपावली में इन यन्त्रों की आवश्यक्ता पड़ती है। ये यन्त्र निम्न हैं जिन्हें आप फोटो को बड़ा कर देख सकते हैं।
१- श्री लक्ष्मी विनायक गणेश यन्त्र।
२- सम्पूर्ण महा लक्ष्मी श्री यन्त्र।
३- श्री कुबेर यन्त्र।
४- कनक धारा यन्त्र।
५- श्री लक्ष्मी चौकी।
६- लक्ष्मी पीठ।
कहा जाता है कि इन यन्त्रों के रोज दर्शन मात्र से ही दुख दर्द दूर हो जाते हैं व धन सम्पदा आदि में वृद्धी होती है। अत: इन को घर पर रखना शुभ होता है।

प्रेमा पांडे जी द्वारा फेसबुक ग्रुप कुमाऊँनी शब्द सम्पदा से साभार
प्रेमा पांडे जी के फेसबुक प्रोफाइल को विजिट करें
कुमाऊँनी लोकपर्व और त्यौहारों की जानकारी के लिए हमारे फेसबुक ग्रुप को विजिट करें
0 टिप्पणियाँ